किरण चौधरी के गढ़ में BJP नेताओं का जमावड़ा, प्रदेश प्रभारी व धनखड़ ने किया शक्ति प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 04:11 PM (IST)

भिवानी(अशोक) : तोशाम में बीजेपी द्वारा पंचायती राज जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में शामिल होने के लिए हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लव देव, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व केंद्रीय नेता सदस्य सुधा यादव तोशाम पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी कृषि मंत्री जेपी दलाल को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के गढ़ में सेंधमारी करने की तैयारी की जा रही है।
दलाल बोले- 2024 में तोशाम में भी खिलेगा कमल
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह रैली जिला परिषद की निर्विरोध चुनी गई चेयरपर्सन अनिता मलिक के अभिनंदन के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में भिवानी ऐसा जिला है, जिसमें पहले हफ्ते में ही चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन निर्विरोध चुने गए थे। दलाल ने बताया कि तोशाम की रहने वाली अनिता मलिक चेयरपर्सन बनीं है। इसलिए तोशाम में उनके अभिनंदन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनावों में तोशाम में भी कमल खिले और सरकार की योजनाओं का लाभ तोशाम क्षेत्र के लोगों तक भी पहुंच सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)