ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंची गौरव नैन की अस्थियां, पिता ने गंगा में की विसर्जित

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 03:16 PM (IST)

नरवाना(गुलशन)- हरियाणा के  गांव कालवन निवासी गौरव नैन का बीती 4 अप्रैल को बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में देहांत हो गया था जिसकी अस्थियां आज उसके गांव पहुंची। देर रात गौरव का भाई विदेश से लेकर आया।आस्ट्रेलिया से आई मृतक बेटे की अस्थियों को पिता ने गंगा में  किया विसर्जित। 

 

30 वर्षीय गौरव नैन पिछले 13 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में एमआईसीएम रियल एस्टेट में बतौर मैनेजर काम कर रहा था।  उसका स्वास्थ्य खराब हो गया और चिकित्सकों ने उसे आईसीयू की सुविधा दी थी। गौरव ने दस दिन जिंदगी व मौत की बीच जंग लड़ी।  मृतक गौरव के पिता रामप्रताप रिटायर्ड कर्नल हैं। गौरव का छोटा भाई समीर नैन भी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहता है। कोरोना के कारण फलाइट्स बंद थी जिस कारण उन्हें भारत आने में मुश्किल हुई। 

 

 


 


 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static