हिसार में गौशाला के चौकीदार की हत्या, सबूत मिटाने के लिए हत्यारों ने घुमाया CCTV का एंगल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 03:07 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले में गौशाला के चौकीदार की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने गोशाला में लगे सीसीटीवी का एंगल भी घुमा दिया। मृतक की पहचान 40 ‌वर्षीय सोनू उर्फ योगेश कामरा के रूप में हुई है। गोशाला में काम करने वाले दो अन्य युवक मौके से लापता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। मौके से हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


खून से लथपथ पड़ा था योगेश का शव 

गोशाला के इंचार्ज अनिल कुंडू ने बताया कि योगेश पिछले 8 साल से गोशाला में चौकीदारी का काम कर रहा था। शनिवार की सुबह रोजाना की तरह जब वह गोशाला पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोशाला का जाली वाला गेट अंदर से बंद था। जब अंदर जाकर देखा तो योगेश का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। अनिल कुंडू ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि सोनू को करीब दस साल पहले अधरंग हो गया था। जिसके कुछ समय बाद से वह गोशाला में चौकीदारी की नौकरी कर रहा था। पुलिस गोशाला में काम करने वाले अन्य दो युवकों की तलाश कर रही है। यह दोनों घटना के बाद से मौके से लापता हैं।


5 दिन पहले हुआ था झगड़ा


मृतक के भाई पंकज ने बताया कि सोनू का चार-पांच दिन पहले किसी के साथ झगड़ा हुआ था। वह रात को गोशाला की चौकीदारी करता था। उसे करीब 10 साल पहले पैरालाइज हो गया था। इसके बाद ही उसने गौशाला में चौकीदारी का काम शुरू किया। योगेश के साथ दो लड़के रहते हैं, जिसमें एक जींद व एक हिसार का है। हत्या के बाद से दोनों गायब हैं।

थाना इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि राजीव नगर स्थित गोशाला के चौकीदार योगेश उर्फ सोनू की किसी ने हत्या कर दी है। मृतक के फरार दो साथियों का पता किया जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित की है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरु कर दी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static