ग्रीवियेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे CM, कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 02:03 PM (IST)

गुरुग्राम(राशि मनचंदा):साइबर सिटी गुरुग्राम के लघु सचिवालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक ली। इस बैठक में करीब 14 समस्याएं सीएम के सामने रखी गई। जिसमें बिल्डर्स और हाउसिंग सोसाइटी के मामले ज्यादा थे। जिला कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में भाग लेने से पहले मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। 
PunjabKesari
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण कमेटी में उनके समक्ष रखे गए 14 मामलों में से कुछ का मौके पर निपटारा कर लिया गया व बाकी मामलों में संबंधित अधिकारियों को समाधान के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने समय पर आने वाले मानसून को किसानों के लिए अच्छा बताया। वहीं उन्होंने बरसात में जलभराव की वजह से गुरुग्राम में लगने वाले जाम के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static