नई नीति बनने तक नहीं हटेंगे बहुतकनीकी संस्थानों में कार्यरत गैस्ट फैकल्टी : शर्मा

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:14 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न बहुतकनीकी संस्थानों में कार्यरत गैस्ट फैकल्टी को नई नीति बनने तक नहीं हटाया जाएगा। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज शिक्षामंत्री से मुलाकात की। 

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगें भी रखीं, जिनमें पूरे वर्ष लगातार सेवा, जोकि उच्च शिक्षा विभाग में लैक्चरार के विस्तार के लिए हाल ही में लागू की गई नीति के अनुसार होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पूरे वर्ष के लिए प्रतिमाह के वेतन को निर्धारित किया जाए। इसी प्रकार, महिला फैकल्टी के लिए आकस्मिक अवकाश व प्रसव अवकाश का भी प्रावधान किया जाए। प्रतिनिधियों ने मांग की कि उच्चतर शिक्षा विभाग की तर्ज पर समायोजित नीति के माध्यम से उनकी सेवा सुरक्षित की जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static