सन 90 की शादियों और रोमांस पर अाधारित है गिप्पी की नई फिल्म 'मंजे बिस्तरे'

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 07:27 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):पंजाबी मशहूर सिंगर और फिल्म एक्टर गिप्पी ग्रेवाल अपनी आने वाली फिल्म मंजे बिस्तरे के प्रमोशन को लेकर सीएम सिटी करनाल में एक निजी स्कूल में आए। मीडिया और स्कूली बच्चों से अपनी फिल्म की स्टोरी को सांझा किया। गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि यह फिल्म पुराने समय में जिस तरह से शादी होने से 15 दिन पहले रिश्तेदार का शादी वाले घर में आना शुरू हो जाता था और जिस घर में शादी होती थी वह लोग अपने पड़ोसियों के घर से मंजे और बिस्तरे लाना शुरू कर देते थे उस पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static