शादी में आई युवती ने की आत्महत्या, इंडियन नेवी में थी कार्यरत...कुछ दिन पहले भाई की भी हुई थी मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 09:52 PM (IST)
दादरी : चरखी दादरी में शुक्रवार को भारतीय नौसेना में कार्यरत एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शादी अटेंड करने के लिए मुंबई से घर आई थी। वहीं परिवार वालों ने बताया कि एक महीने पहले ही उसके भाई की मौत हुई थी, डिप्रेशन के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है।
घटना की सूचना पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जहां सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय निशा इंडियन नेवी में कार्यरत थी। मुंबई में फिलहाल वह कार्यरत थी। कुछ दिन पहले ही रिश्तेदारी में शादी के लिए छुट्टी पर आई हुई थी। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। जांच अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले मृतका के भाई भी की मौत हो गई थी। जिस वजह से वह परेशान थी, उनका मानना है कि इसी वजह से ही यह कदम उठाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)