"ड्राइविंग टेस्ट में दीजिए पांच सौ रुपए और हो जाइये पास', एक्सामिनर पर भ्रष्टाचार का आरोप(Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 07:45 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक रोडवेज ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइविंग एग्जामिनर पर पैसे लेकर पास करने का गंभीर आरोप लगा है। ट्रेनिंग कर रहे बच्चों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वक्त कुल 2018 बच्चे ट्रेनिंग कर रहे है। जिन्होंने पांच सौ रुपए के हिसाब से 1 एक लाख नौ हजार रुपए बस के एग्जामिनर देवेंद्र ने लिए है।

PunjabKesari
दरअसल, बच्चों ने चालक का प्रशिक्षण दे रहे एग्जामिनर देवेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि चालक हाजिरी लगाने व चालक प्रशिक्षण स्कूल में पॉस कराने के नाम पर पांच सौ रुपए रिश्वत लेता है। उन्होंने कहा कि पूरे समय के लिए बस भी चलाने को नही दी जाती,साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे गैर हाजिरी ना लगाने के लिए भी विभाग के कर्मचारियों द्वारा मोटी रकम वसूली जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static