रोहतक में जिमखाना क्लब के जीएम ने किया सुसाइड, परिजनों ने ससुराल पक्ष व पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 08:04 PM (IST)

रोहतक(दीपक): शहर के सेक्टर-4 में 2 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं होली पर उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। 28 वर्षीय मृतक रवि जिमखाना क्लब में बतौर जर्नल मैनेजर के पद पर तैनात था। वहीं मृतक के पिता ने पत्नी व ससुराल वालों पर तंग करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक के पिता संजय ने बताया कि उसका बेटा रवि सेक्टर-4 स्थित जिमखाना क्लब में नौकरी करता था और वहां पर ही रहता था। उसकी पुत्रवधू नेहा का फोन आया और उसने बताया कि रवि ने सुसाइड कर ली है। जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मिली तो वे टूट गए और रोने लगे। उन्होंने बताया कि उसके बेटे रवि की पत्नी हमेशा उससे लड़ते झगड़ते रहती थी। इसी कारण वह हमसे दूर रोहतक में अलग रह रही थी। उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने भी उसके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।