महिला दिवस पर महिलाओं को गुरुगमन सौगात, पिंक बसों की हुई शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने आज से महिला यात्रियों के लिए 'पिंक बसें' शुरू की हैं, जिसमें दो प्रमुख मार्गों पर दो गुरुगमन बसें चलाई गई हैं, जहां महिला यात्रियों की संख्या बहुत अधिक देखी गई। इन दो मार्गों में रूट 215 बी (गुरुग्राम बस स्टैंड से डूंडाहेड़ा) और रूट 116 ई (हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन) शामिल हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पिंक बसों को आज जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की संयुक्त सीईओ सुमन भानकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ विश्वजीत चौधरी ने कहा कि ये पिंक बसें जो विशेष रूप से 'केवल महिलाओं के लिए' हैं, महिलाओं को सुरक्षित आवागमन के विकल्प प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है, जो महिला सशक्तिकरण के लिए लैंगिक समावेशी शहरी बुनियादी ढांचे के प्रति हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती हैं। बसें दोनों मार्गों पर चलनी शुरू हो गई हैं और ये विशेष रूप से महिला यात्रियों को ध्यान में रखकर चलेंगी, जिनमें कामकाजी महिलाएं और छात्राएं दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पिंक बसों में महिला कंडक्टर भी तैनात की जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static