फिर लाखों लोगों का पानी बंद करने की तैयारी में GMDA, 36 घंटे नहीं मिलेगा पेयजल
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 08:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से एक बार फिर गुड़गांव वासियों का पानी बंद करने की तैयारी कर ली गई है। इस बार पानी 36 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान पानी का सदुपयोग करें और किसी भी तरह से पानी को व्यर्थ न करें।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रधिकरण की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 7 जनवरी की सुबह 11 बजे पेयजल बंद किया जाएगा। यह शटडाउन 8 जनवरी की रात 11 बजे तक रहेगा। प्लांट में रखरखाव का कार्य किए जाने के लिए यह शटडाउन निर्धारित किया गया है। इस दौरान सेक्टर-37, सेक्टर-42 से 74 तथा गांव बादशाहपुर व खांडसा के लोगों को पेयजल नहीं मिल पाएगा। अधिकारियों की मानें तो इन सेक्टर व गांवों में करीब 10 लाख लोग रहते हैं जिन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 6 जनवरी को ही पेयजल का इंतजाम कर लें। 8 जनवरी को मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद प्लांट से पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी जिसके बाद 9 जनवरी की सुबह ही लोगों को पीने के लिए पानी मिल सकेगा।