Gohana Accident: महम रोड पर तेज रफ्तार थार की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:56 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में महम रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नशे में धुत्त तेज रफ्तार थार गाड़ी के चालक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद वहीं खड़े एक ट्रैक्टर से भी जा टकराया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक युवक की पहचान रोहित, निवासी गंगेसर गांव के रूप में हुई है, जो गोहाना की सब्जी मंडी में फल-सब्जी की आढ़त चलाता था। गंभीर रूप से घायल साहिल को पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों के अनुसार दोनों युवक अपने एक दोस्त की बहन की शादी से खाना खाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी महम रोड पर तेज रफ्तार थार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद थार चालक ने आगे बढ़कर एक ट्रैक्टर में भी टक्कर मारी और उसके बाद मौके से फरार हो गया। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें थार को तेज रफ्तार में जाते हुए देखा जा सकता है।

जांच अधिकारी गुलशन ने बताया कि रात को एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक युवक मृत पाया गया, जबकि घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया। थार चालक फरार है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाया गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static