गोहाना : तीन राज्यों में जीत के बाद BJP दफ्तर में जश्न का माहौल, ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 06:35 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : देश के पांच राज्यों में जिस प्रकार से चुनाव परिणाम आए उसने सबको चौंका दिया है। मध्यप्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई है। जबकि कांग्रेस को दो राज्यों में सत्ता से हाथ धोना पड़ा है। बीजेपी ने तीन राज्यों में चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी की है। बीजेपी की तीन राज्यों में बीजेपी चुनाव जीतने के बाद हरियाणा के अलग-अलग शहरों में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई हुई है। गोहाना में भी बीजेपी के जिला अध्यक्ष के कार्यालय गोहाना में बीजेपी की बड़ी जीत पर जश्न मनाया। बीजेपी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे और एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया।
जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा व जिला उपाध्यक्ष अरुण बडोक ने कहा कि प्रधानमंत्री के गारंटी पर मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हुई है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर लोगों ने भरोसा जताया है। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा जा रहा है। बीजेपी की 2024 में केंद्र और प्रदेश में सरकार बनेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)