वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 02:09 PM (IST)

गोहाना (सुनिल जिंदल): गोहाना सोनीपत रोड पर स्थित वन विभाग में काम करने वाले गार्ड अमित द्वारा किए सुसाइड मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक अमित का मोबाईल भी अपने कब्जे में लेकर काल डिटेल की जांच के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अब इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari, forest, department, officer, wife, latest news

गौरतलब है की गोहाना सोनीपत रोड पर वन विभाग में काम करने वाले गार्ड अमित ने 7 जनवरी को ऑफिस के लगते खाली पड़े कमरे में पंखे से लट कर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक अमित 24 साल का रोहतक जिले के घिलौड़ गांव का रहने वाला था। जो पिछले चार साल से वन विभाग में गार्ड के पद पर तैनात था। वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी के पुलिस को बयान में बताया की वन विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार पिछले काफी दिनों से अमित पर किसी बात को लेकर दबाव बनता आ रहा था। जिसके चलते अमित ने 7 जनवरी को वन विभाग में ही आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static