गोहाना की बेटी ने CSIR में हासिल किया 15 वां रैंक,भविष्य में शेफाली का लेक्चरर बनने का है सपना

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:16 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): शहर की रहने वाली शेफाली हसीजा ने सीएसआईआर यानी काउंसलिंग ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की मैथ परीक्षा में ऑल इंडिया में 15 वां रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसकी इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

शेफाली ने बताया कि वह मैथ से बी.एससी एम.एससी और बीएड की है। इसके साथ ही सीटेट और एचटेट भी क्वालीफाई है। उसका सपना कॉलेज में लेक्चर के तौर पर पढ़ाना है। इस कामयाबी से उसका यह सपना पूरा होगा। यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अंतर्गत CSIR ने ऑनलाइन परीक्षा यूजीसी के सहयोग से सात जून को करवाई गई थी। जिसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ। इस परीक्षा में अंक 96.3 लेक्चरर शिप और जेआरएफ के लिए 108.26 रहा है। शेफाली के अंक 144.50 अंक रहे है। आल इंडिया रैंक में उसका स्थान 15वां रहा है। शेफाली और उसके माता-पिता ने खुशी का इजहार किया है।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static