रवि दहिया से बढ़ी गोल्ड की उम्मीदें, पहलवान नवीन भी फाइनल में पहुंचे
punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 06:29 PM (IST)

डेस्क: बर्मिंघम में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भी पहलवानों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस्लिंग में दो सिल्वर पक्के कर लिए हैं। पहवान रवि दहिया व नवीन ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। रवि दहिया ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर तो वहीं नवीन ने इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को हराकर देश के लिए दो और गोल्ड जीतने की उम्मीद बढ़ा दी है। बता दें कि बीते दिन भी हरियाणा के पहलवान खिलाड़ियों ने देश की झोली में गोल्ड व सिल्वर मेडल डाले थे।
रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के असद अली को 14-4 से पटखनी दी। फाइनल में जगह बनाने के बाद दहिया की नजरें गोल्ड पर टिक गई हैं। पहलवान नवीन ने भी फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को 12-1 के स्कोर से हराया था। पूरे देश की नजरें अब रवि दहिया और नीरज के फाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)