पलवल में मरीजों के लिए अच्छी खबर, दवाइयों के लिए नहीं भटकना पड़ेगा दर-दर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:42 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। पलवल के नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत हो गई है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

सीएमओ डॉ. जयभगवान ने बताया कि नागरिक अस्पताल में न मिलने वाली दवाइयां जन औषधि केंद्र में सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों के लिए केवल जेनरिक दवाइयां ही लिखे। जन औषधि केंद्र में वर्तमान में 43 प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां बाजार से लगभग 50 से 80 प्रतिशत कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। यह दवाइयां सरकार की ओर से निर्धारित रेटों पर आमजन के लिए उपलब्ध है। जन औषधि केंद्र का वर्तमान में खुलने का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static