रामभक्तों के लिए खुशखबरी! अंबाला से रवाना हुई अयोध्या के लिए बस, नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 01:00 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अयोध्या के लिए बस रवाना की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया। जहां यात्री राम मंदिर दर्शन करेंगे। इस दौरान नायब सैनी ने सभी श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा की बधाई और शुभकामनाएं देकर कहा कि अंबाला मां अंबा की नगरी है, वहां से श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं।
बता दें कि अंबाला से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 42 लोग अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं। यह स्पेशल बस अंबाला से अयोध्या के लिए जा रही है, जिसको लेकर लोगों ने काफी खुशी जताई और कहा कि उनका सपना साकार हो रहा है। ऐसा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री हर देश को मिलने चाहिए। वहीं जीएम रोडवेज ने बताया इस योजना के अंतर्गत 60 से 80 साल के उन बुजुर्गों को को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाती है, जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम होती है। यह स्पेशल बस अयोध्या भेजी जा रही है। यह यात्रा 3 दिन की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)