हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, पराली जलाए बिना बनेगी खाद, सरकार ने लिया अहम फैसला

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 08:41 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार अन्नदाताओं के हित में कई फैसले लेती है। अब सरकार ने किसानों के हित में अहम फैसला लिया है जिसमें पराली प्रबंधन के लिए पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। सरकार का लक्ष्य है कि इस पहल के तहत पहले चरण में 75,000 एकड़ धान क्षेत्र को कवर किया जाए।

PunjabKesari

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि सरकार ने शुक्रवार को हुई हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक में पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के 75,000 पैकेट खरीदने की अनुमति दे दी है। यह पाउडर किसानों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि खेतों में पराली जलाने की समस्या कम हो। श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर न केवल पराली को सड़ाने में मदद करता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और उसमें जैविक कार्बन की मात्रा में वृद्धि करने में भी सहायता करता है। इस पाउडर के प्रयोग से पराली जलाने की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे वायु प्रदूषण में भारी कमी आएगी। यह पाउडर पराली को 15 से 20 दिनों में ही खाद में बदल देता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static