चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज ने शुरू की सेवाएं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 01:44 PM (IST)

अंबाला(अमन): बस द्वारा चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से एक अच्छी खबर है क्योंकि आज से हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए बस सर्विस शुरू कर दी है बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हरियाणा रोडवेज ने दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी थी जबकि बस सेवा हरियाणा राज्य में चलाई जा रही थी जिससे दूसरे राज्य में जाने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी दूसरे प्रदेश को जाने के लिए यात्रियों को बॉर्डर तक की बसें मिलती थी और फिर बॉर्डर पर उतर कर एक डेढ़  किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी जिससे यात्रियों को  यात्रा करने में बहुत टाइम लगता था।

हरियाणा रोडवेज को दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नहीं थी अभी तक हरियाणा रोडवेज की बसें केवल पंचकूला तक की जा रही थी परंतु सरकार के आदेशों के बाद आज से हरियाणा रोडवेज की बसें चंडीगढ़ तक के लिए चला दी गई है लेकिन बस में बिठाने वाली सवारियों की संख्या में कुछ बदलाव किए गए हैं क्योंकि चंडीगढ़ में बस के अंदर 30 सवारियां ही ले जाने की अनुमति है, जबकि हरियाणा रोडवेज हरियाणा राज्य के अंदर 52 सवारियां बस में बिठा कर ले जा रही है।

इस बारे में बताते हुए बस अड्डा अंबाला छावनी के सहायक इंचार्ज ने बताया कि आज अंबाला छावनी बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए 4 बसें चलेंगी जो शाम तक चलेगी इन बसों में 30 सवारियां बिठाई जाएंगी अगर सवारियों की तादाद बढ़ती है तो बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी अभी खाली चंडीगढ़ के लिए बसें चलाई गई है दूसरे राज्यों से अनुमति मिलने के बाद वहां भी बसें चला दी जाएंगी !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static