किसान आंदोलन और कोरोना को खत्म नहीं करना चाहती सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 08:18 AM (IST)

चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार किसान आंदोलन और कोरोना दोनों को ही खत्म करना नहीं चाहती ताकि इनकी आड़ में लचर अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के बातचीत के प्रस्ताव के महीने भर बाद भी सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, यही कारण है कि सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ सरकार में बैठे लोग कह रहे हैं कि किसान आंदोलन से कोरोना बढ़ा है, दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्ताव को भी स्वीकार नहीं कर रहे है। सांसद ने कहा कि भगवान न करे कि तीसरी लहर आए, लेकिन आई तो ऐसी तैयारी हो कि फिर किसी की जान जाने की नौबत न आए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static