हिसार में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 04:26 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर करीब 30 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं हिसार जिले में भी रविवार को करीब 7-8 हजार कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने हिसार के फुल्वारा चौक पर कुछ समय के लिए जाम लगा दिया। वहीं कर्मचारी नेताओं ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों के रोड जाम की वजह से वाहनों को दूसरी और डाइवर्ट करना पड़ा।
सरकार को बार दे चुके हैं ज्ञापन
पेंशन संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिनेश ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर सरकार को मांगपत्र व ज्ञापन दे चुके हैं, परतु बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है। मांगे नहीं मानी तो जून महीने में कर्मचारी साइकिल यात्रा निकालगें। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 30 हजार कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया है और हिसार में करीब 7-8 हजार कर्मचारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया है।
मांगे नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन
इस दौरान कर्मचारी नेता एमएल शर्मा ने कहा कि पेंशन बहाली को लेकर आज हजारों कर्मचारियो ने प्रदर्शन किया है। सरकार कर्मचारियों की मांगो को पूरा नहीं कर रही है। उन्होनें कहा कि पेंशन को लेकर सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं परंतु सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।
रोडवेज के कर्मचारी नेता राजपाल ने कहा कि कर्मचारियों का शिष्ट मंड़ल सरकर से कई बार मिल चुका है। आज प्रदर्शन करके रोष जाहिर किया है। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)