गांवों में 24 घंटे बिजली देने के लिए सरकार कृतसंकल्प: खट्टर

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर गांव तक 24 घंटे बिजली पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प है। इसके लिए म्हारा गांव-जगमग गांव नामक योजना लागू की गई है जिसके तहत इस समय 6 जिलों के 2200 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस कम करके तथा बिजली चोरी रोककर हर गांव तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर बिजली के मीटर उखड़वाकर जोहड़ों में फिंकवा दिए जाएंगे लेकिन यह ही लोग अपनी सरकार आने पर लोगों पर गोलियां चलवाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बकाया बिलों पर जुर्माना व ब्याज माफ कर दिया है, पुराने बकाया बिलों को किस्तों में देने की सुविधा दी जा रही है तथा जिनके बिल ज्यादा आए हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static