सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग दुखी:तंवर

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 04:09 PM (IST)

रोहतक:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज हरियाणा का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से दुखी है। चाहे कर्मचारी हों, व्यापारी हों या किसान-मजदूर, सब सरकार को कोस रहे हैं तथा अपने अच्छे दिन वापस मांग रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का आलम यह है कि जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी सरकार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं। डॉ. तंवर करनाल में दलित युवा सम्मेलन में जाते समय गोहाना रोड पर एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा से परेशान जनता का कांग्रेस ही एक एकमात्र विकल्प है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत रहती है और प्रदेश की तरक्की व उन्नति के लिए काम करती है। प्रदेश महासचिव प्रो. कुलताज सिंह ने कहा कि कांग्रेस केवल विकास और भाईचारे की विचारधारा रखती है और इसी के परिणाम स्वरूप वर्ष 2019 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर आनंद हुड्डा, नरेंद्र कौशिक, पवन खरखैदा, अनूप कटारिया, सुरेंद्र सिंधु, रोहित दलाल, सत्यवान दहिया, मनोज वशिष्ट, सुनील शर्मा, मंजीत नांदल व जोशीराम आदि उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static