कैथल में सरकारी कार्यालय रामभरोसे, लोगों को हो रही परेशानी...कार्रवाई करने के नाम पर पल्ला झाड़ रहे DC

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 03:48 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : पुरानी कहावत है कि "जब सैंया भये कोतवाल अब डर काहे का".. यह कहावत आजकल कैथल जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर बिल्कुल सटीक बैठ रहे हैं, क्योंकि एक तरफ जहां राज्य भर के क्लर्क अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं तो वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी इस हड़ताल का खूब फायदा उठा फरलो मार रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला कैथल जिले के शिक्षा विभाग से देखने को मिला है जहां पर हड़ताल पर चल रहे स्टाफ के बाद कोई भी अधिकारी अपनी सीट पर नहीं बैठता। शिक्षा विभाग होने के कारण जिले भर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय में आते हैं परंतु उनको कुर्सी पर जवाब देने वाला कोई अधिकारी नहीं मिलता। इसीलिए जिले के अधिकारी क्लर्कों की हड़ताल का जमकर फायदा उठा रहे हैं और कार्यालय में बैठने की बजाय फरलो मार रहे है। भला अधिकारी भी फरलो क्यों ना मारे क्योंकि जिनके कंधों पर अधिकारियों से जवाब तलब करने की जिम्मेवारी है जब वह अधिकारी ही इस तरह के मामलों में खुद को असहाय समझे तो फिर आम जनता का आखिर कौन रखवाला होगा। लोग किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाएं। जब जिले के डीसी ही अधिकारयों पर कार्रवाई करने से कतराते हैं। 

लोगों का कहना है कि वह कहीं दिन से इस कार्यालय में अपने काम को लेकर चक्कर काट रहे हैं, परंतु ना तो यहां पर कोई अधिकारी मिलता और ना ही कोई कर्मचारी। जब भी आते हैं बोल देते हैं कि स्टाफ हड़ताल पर है, परंतु जब उच्च अधिकारी के बारे में पूछते हैं तो बोल देते हैं कि थोड़ी देर में आ जाएंगे। परंतु शाम तक कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आता जिस कारण उनके जरूरी काम रूके हुए हैं। 

वहीं जब यह मामला उपायुक्त जगदीश शर्मा के संज्ञान में लाया तो उन्होंने कार्रवाई करने की बजाय उल्टा मीडिया को कहने लगे कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता, आप उनके कार्यालय में जाकर उनसे बात करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static