अनिश्चितकालीन धरने का मामला, सेक्टरवासियों को बर्बाद करने पर तुली सरकार

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 10:07 AM (IST)

पानीपत(आशु):  ऑल हरियाणा सेक्टर कन्फेडरेशन के आह्वान पर हुडा कार्यालय के बाहर चल रहे हुडावासियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 15वें दिन में प्रवेश कर गया। जहां रविवार को एन्हांसमैंट व वन टाइम सैटलमैंट पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सिरसा व पंचकूला सेक्टरवासी पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सेक्टरवासियों को लूटने की प्रथा का नाम एन्हांसमैंट है।

धरने की अध्यक्षता दिनेश बंसल और संचालन जिला संयोजक बलजीत सिंह ने किया। इस दौरान सेक्टर 24 प्रधान सतीश गुप्ता ने कहा कि सरकार व ऑल हरियाणा सेक्टर कन्फेडरेशन संयोजक यशवीर मलिक के साथ आमने-सामने टेबल पर बात न करने की विवेकपूर्ण सोच से पूरे हरियाणा के सेक्टरवासियों में रोष है। प्रदेश के नेताओं का अगर यही पक्षपातपूर्ण रवैया रहा, तो इसकी अपनी गर्जना 11 जून को पंचकूला पहुंचकर दिखाएंगे। सरकार की इस कार्यशैली व प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो।

मौके पर सुखविंद्र सिंह मान, सुरेंद्र जाखड़, डा. सुरेंद्र सिंह, स. वीरेंद्र सिंह, पीयूष मक्कड़, दीनानाथ गुप्ता, प्रेम सिंह, अशोक नारंग, रामफल, मोहब्बत सिंह, राजबीर सिंह, लक्की अरोड़ा, राममेहर मोर, ताराचंद शर्मा, साधुराम, राजेंद्र बंसल, सत्यपाल नांदल, सूबे सिंह, जगन्नाथ, धर्मबीर सिंह, बलबीर हुड्डा, दुलीचंद, दिनेश बंसल, अमरीक सिंह, ओमप्रकाश, गुलशन, हरीश खत्री आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 
 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static