सरकार का जिद्दी रवैया उसके पतन का कारण बनेगा : दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 08:11 AM (IST)

चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से देशभर में कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाया और कहीं अनुशासन नहीं तोड़ा, इसके लिए उनको धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि 3 कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान गत 7 साल से अहंकारी सत्ता के दमन चक्र को सह रहे हैं।

दीपेंद्र ने कहा कि सरकार का हृदय इतना कठोर क्यों है? ये अपने ही लोग हैं, क्या सरकार इनके दुख को महसूस नहीं कर पा रही? उन्होंने दोहराया कि सरकार को जिद और अहंकार छोड़ कर किसानों से बात कर मांग स्वीकार करनी चाहिए। सरकार देश के किसानों और देश की जनता को गुमराह क्यों कर रही है? अगर सरकार वास्तव में किसानों की समस्या का समाधान करना चाहती है तो वो वार्ता का दिन, स्थान, समय तय कर उसकी सार्वजनिक घोषणा करे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static