सरकारी स्कूल की छात्राएं बना रही रोटियां और धो रही बर्तन वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 03:02 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने जाते है, लेकिन वहीं आपको पता चले कि बच्चे वहां पढ़ने की जगह रोटी और बर्तन धो रहे है तो शायद कोई मां-बाप स्कूल भेजेंगे। जी हां ऐसा ही एक मामला पानीपत के गांव उझा के सरकारी स्कूल सामने आया है।

PunjabKesari, haryana hindi news, panipat hindi news, school, students, teachers, workers, education department

जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा काम करवाया जा रहा है। बता दें स्कूल में बच्चों से बर्तन साफ करवाए जा रहे हैं। वहीं तपती हुई गर्मी में रोटियां बनवाई जा रही हैं। सरे आम हो रहा शिक्षा के साथ खिलवाड़।  

PunjabKesari, haryana hindi news, panipat hindi news, school, students, teachers, workers, education department

हालांकि स्कूल को खाना बनाने के लिए 5 वर्कर मिली हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी  स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है। सरकारी स्कूल की यह  बड़ी लापरवाही सामने आई है इससे पहले भी शिक्षा विभाग अपनी लापरवाही की वजह से चर्चाओं में रहता है।

PunjabKesari, haryana hindi news, panipat hindi news, school, students, teachers, workers, education department

मामले में जब जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि बच्चों से किसी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जा सकता है। यह साफ तौर पर गलत है और उन्होंने बापोली खंड के बीइओ को जाँच के आदेश दिए हैं कि जो भी इस मामले में दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

PunjabKesari, haryana hindi news, panipat hindi news, school, students, teachers, workers, education department
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static