कैथल में सरकारी स्कूल के चौकीदार की हत्या, सिर पर मिले गहरी चोटों के निशान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 04:21 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : हरियाणा में कैथल के पाडला गांव के सरकारी स्कूल के चौकीदार की हत्या करने का मामला सामने आया है। चौकीदार के सिर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं। उसका शव कमरे में खून से लथपथ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि मृतक राजौंद थाना के अंतर्गत आने वाले गांव करोड़ा का रहने वाला है और पिछले दस सालों से पाड़ला के सरकारी स्कूल में चौकीदार का काम कर रहा था और देर रात अज्ञात द्वारा चौकीदार की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों को इस घटना के बारे में सुबह पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इंस्पेक्टर रोहताश सिंह ने बताया कि अभी तक फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)