गांव, शहरी बस्तियों व छोटे कस्बों में जरूरी सामान पहुंचाए सरकार : कुमारी शैलजा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़ : लॉकडाऊन के बीच हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री को हर रोज पत्र लिखकर नए-नए सुझाव दे रही हैं, इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने कहा कि गांव, शहरी बस्तियों व छोटे कस्बों तक लोगों को खाने का सामान व मास्क समेत अन्य जरूरी चीजें अभी तक भी मुहैया नहीं करवाई हैं जो कि शीघ्र मुहैया करवाई जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि लोगों को राशन वितरण करने से रोका जा रहा है।

सरकार को आवागमन के लिए वाहन के उपयोग की अनुमति प्रक्रिया को तेज करने की आवश्यकता है। यह अभी ऑनलाइन है, लेकिन इसमें 2 से 3 दिन लगते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों की तनख्वाह मिलने का भी समय है। जिन्हें तनख्वाह कैश में दी जाती है, सरकार उन्हें भी आने-जाने के लिए अनुमति दे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई औद्योगिक स्थानों जैसे गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, पलवल, यमुनानगर, पानीपत, बहादुरगढ़, रोहतक समेत कई स्थानों पर लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर कार्य करते हैं। सरकार उनके लिए भी राशन, नकदी और अन्य तरह की सुविधाएं पहुंचाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static