सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंटने पर उतारू : चढूनी

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 08:37 AM (IST)

गुहला-चीका : देश में सरकार का राज नहीं अब भ्रष्टाचारियों का राज है जिसका इलाज समय रहते देश हित में होगा। देश और सरकार को राजनीति नहीं कॉर्पारेट घराने चला रहे हैं। उक्त आरोप भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाए। 

उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा किसान उक्त आंदोलन में अपने प्राण गंवा चुके है। प्रधानमंत्री या किसी सरकार के मंत्री ने अभी तक एक भी संवेदनशीलता का शब्द नहीं कहा, जबकि कार्पोरेट घरानों को जरा सी भी तकलीफ होने पर भाजपा के नेता उनका हालचाल जानने के लिए तुरंत दौड़े चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोटने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि जो भी राजनैतिक व्यक्ति किसानों के हक में आवाज बुलंद करता है उसके खिलाफ ई.डी. व सी.बी.आई. के छापे डलवाकर उस आवाज को दबाया जाता है। इसी तरह आढ़तियों को इंकम टैक्स का नोटिस देकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों व किसानों का बहुत गहरा रिश्ता है लेकिन सरकार इसे बिचौलिया और दलाल जैसे शब्द कहकर इसे अपमानित कर रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static