राज्यपाल ने 7वीं सीनियर नैशनल कयाकिंग एंड केनोइंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने आज स्थानीय सुखना झील पर 7वीं सीनियर नैशनल कायकिंग एंड कैनोइंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। 27 से 30 जून तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हरियाणा कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ मिलकर कर रहे हैं। कायकिंग एंड कैनोइंग चैम्पियनशिप का आयोजन चंडीगढ़ में किए जाने का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इससे चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब के खिलाड़ी विशेष रूप से प्रोत्साहित होंगे। 

इंडियन कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएयशन के आजीवन अध्यक्ष एस. रघुनाथन ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में देशभर के 26 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के अलावा भारतीय सेना व सशत्र बलों के 750 से अधिक पुरुष व महिला एथलीट भाग ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static