CID विभाग पर विवाद के बीच विज की कमेटी को राज्‍यपाल की मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री में सीआईडी विभाग को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अनिल विज द्वारा सुधार के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कमेटी को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 


सीआइडी के कामकाज में सुधार पर रिपोर्ट देगी विजयवर्धन की कमेटी 
इस कमेटी का गठन सीआईडी विभाग के  सुधार के लिए किया गया था। गृह सचिव विजयवर्धन के नेतृत्व में विज ने यह कमेटी बनाई थी, जिसमें पूर्व डीडीपी केपी सिंह और पीआर देव को शामिल किया गया है। 

बता दें कि डा. केपी सिंह स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक हैै, जबकि पीआर देव सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड के कमांडेंट जनरल हैैं। विज ने इस कमेटी को सीआइडी की कार्यप्रणाली में सुधार पर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंप रखी है। ऐसे में सवाल खड़े हो गए हैं कि जब सीआईडी सीएम के पास है तो इस कमेटी के गठन का क्या औचित्य है। कमेटी गठित होने के बाद विज के उस दावे को भी बल मिला है जिसमें उन्होंने कहा है कि सीआईडी गृह विभाग के अधीन है और यह महकमा उनके पास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static