पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को तोड़कर कश्मीर के लोगों को पूरा हक दिया : सुभाष बराला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 05:15 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंग्ला) : कांग्रेस राज्यसभा सांसद के पास 300 करोड़ से अधिक राशि मिलने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने निशाना साधा है। बराला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए कि ये पैसा कहां से आया और कहां प्रयोग में लाना था। बराला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर चोट पहले भी करती आई है और आगे भी करती रहेगी। इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से युवा मोर्चा की नवनियुक्त कार्यकरणी मिलने आई।
बराला ने नई टीम को संगठन को मजबूत करने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि युवा पार्टी की रीड़ की हड्डी होता है। किसी भी संगठन को आगे बढ़ाने में युवामोर्चा का अहम रोल होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐसे बड़े नेता हैं जिन्होंने अपनी शुरुवात युवामोर्चा से की थी और अपनी महेनत के चलते आज पार्टी के उच्च पद पर आसीन होकर पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्य में युवा भाजपा मोर्चा की टीम अपना अहम योगदान निभाएंगी। इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि धारा 370 पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सराहनीय फैसला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को तोड़कर कश्मीर के लोगों को पूरा हक दिया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)