महंगाई के मामले मे Gurgaon ने Mumbai को छोड़ा पीछे, 190 करोड़ रुपए में बिका फ्लैट...जानें क्या है खासियत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:33 AM (IST)

गुड़गांव : गुड़गांव में प्रॉपर्टी की कीमतों ने अब मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां डीएलएफ की कैमेलियाज सोसायटी यहां DLF की कैमेलियाज सोसायटी का पेंट हाउस 190 करोड़ रुपये में बिका है। इसे आईटी सेक्टर के प्रमुख उद्यमी ऋषि पारती ने खरीदा है। इसकी रजिस्ट्री कराने के लिए 13 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी वजीराबाद तहसील में जमा कराई गई है। 

जानें इस फ्लैट की खासियत 

हॉट और कोल्ड स्वीमिंग पूल, स्पा सेंटर, देसी व विदेशी व्यंजनों से संबंधित रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल, बॉक्सिंग रिंग, बर्फ के भीतर नहाने की सुविधा सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं क्लब हाउस 1 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है यानि 1 दिन में कोई क्लब हाउस का चक्कर नहीं लगा सकता है। 

मुंबई से महंगी हुई जमीन 

मुंबई के लक्जरी हाट स्पॉट में सबसे खास संपत्तियों की कीमत कारपेट एरिया पर 1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट तक है। गुरुग्राम में पेंट हाउस 1.8 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से बिका है। गुरुग्राम और मुंबई ही नहीं, बल्कि देश में कहीं भी इतनी ऊंची कीमत में फ्लैट नहीं बिका है। DLF में बनी आलीशान सोसायटी कैमेलियाज, मंगोलियाज, अरालियाज में 190 करोड़ रुपये में बिका यह फ्लैट देश- दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static