गुड़गांव पुलिस ने की अवैध कैसीनाे पर रेड, 43 लोग काबू

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 10:14 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): नाइट डोमिनेशन के दौरान क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर सतेन्द्र की टीम ने बादशाहपुर के सकतपुर स्थित अरण्या फार्म हाउस में छापेमारी कर एक अवैध रूप से चलाए जा रहे कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। कैसीनों में जुआ खिलाने के साथ अवैध रूप शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस ने कैसीनो में शराब परोसने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 40 अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर रंगे हाथ काबू किया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर के प्रभारी सतेन्द्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इलाके में अवैध रुप से कैसिनो चलाकर लोगों को जुआ खिलाया जा रहा है और शराब परोसी जा रही है। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कैसीनो चलाने व शराब परोसने के वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान कृष्ण कुमार निवासी ज्योति बाग, गुरुग्राम, सुरेंद्र कुमार निवासी रामनगर व मनीष निवासी रामनगर के रूप में हुई।

 

वहीं जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार 40 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी कृष्ण कुमार, सुरेन्द्र कुमार व मनीष ने बताया कि वे गोवा घूमने जाते थे और कैसीनो को देखकर उसी की तरह करने के लिए प्लान बनाया। आरोपियों ने बताया कि वे तीन पत्ती के खेल से जुआ खिलाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब की 25 महंगी बोतलें, 33 बोतल बियर, जुआ खेलने में प्रयोग होने वाली कैसीनो टेबल, 2511 टोकन, 12 पैकेट ताश व 2.10 लाख रुपए बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static