हाफिज सईद के पैसों से खरीदा विला ई.डी. ने किया अटैच

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 10:48 AM (IST)

गुडग़ांव (रीतेश): मुम्बई में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पैसों से गुडग़ांव में खरीदे गए विला को प्रवर्तन निदेशालय यानी ई.डी. ने अटैच कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार दोपहर  ट्विटर पर इसकी पुष्टि की।

ई.डी. ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हाफिज सईद की ओर से किए जा रहे टैरर फाइनैंसिंग मामले में जहूर अहमद शाह वटाली की गुडग़ांव में खरीदी गई 1.03 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। सूत्रों के मुताबिक हाफिज सईद के फाइनैंसर कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली ने विला खरीदा था।

ई.डी. का मानना है कि यह विला फलाह-ए-इंसानियत फाऊंडेशन के पैसों से खरीदा गया था जिसे सईद पाकिस्तान में चलाता है। जांच एजैंसियों का मानना है कि विला खरीदने के लिए यह पैसा संयुक्त अरब अमीरात से भारत पहुंचा था। ई.डी. ने फरवरी में फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ  मनी लॉङ्क्षन्ड्रग का मामला दर्ज किया था। इसी केस के तहत गुडग़ांव का विला अटैच किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static