Haryana Loksabha Election: गुरुग्राम से प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने किया नॉमिनेशन फाइल, CM सैनी रहे मौजूद

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 12:26 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। यह नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलने वाली है। 29 अप्रैल यानी आज गुरुग्राम से प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। इनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। नॉमिनेशन के बाद सीएम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा की 10 की 10 सीटे जीतेंगे। बीजेपी ने नॉमिनेशन की शुरुआत राव इंद्रजीत के नॉमिनेशन से की है। सीएम ने हरियाणावासियों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि 29 अप्रैल यानी आज से 6 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए मात्र 6 दिन मिलेंगे। मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल की जाएगी। 9 मई तक को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 25 मई को मतदान होगा और 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी को संबंधित आरओ को जमा करवानी होगी।

अंबाला से उम्मीदवार बंतो कटारिया 1 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 2 मई को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चौधरी धर्मबीर व हिसार में रणजीत चौटाला और कुरुक्षेत्र के नवीन जिंदल नामांकन दाखिल करेंगे। 4 मई को सिरसा में अशोक तंवर और 6 मई को कृष्णपाल गुर्जर नामांकन दाखिल करेंगे। 6 मई को पूर्व सीएम मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी अपने-अपने चुनाव का पर्चा भरेंगे। कांग्रेस की ओर से अभी प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर कोई डेट फिक्स नहीं की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static