गुरुग्राम पुलिस का एक्शन, एक दर्जन से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट की दायर

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): गुरुग्राम में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। ऐसे कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली गई है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मामलों में कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। इन अधिकारियों में एक्सईएन, एसडीओ और जेई का नाम भी शामिल है।  

 

बता दें कि कुछ अधिकारियों पर सड़क निर्माण में ठेकेदारों से मिलीभगत कर मुनाफा कमाने का आरोप लगा था। विजिलेंस विंग को जांच के बाद निर्माण में खामियां मिली थी। इस मामले में दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। चार्जशीट में एक्सईएन गोपाल कहलावत और मनदीप का नाम शामिल है। इसी के साथ एसडीओ संजोग शर्मा, जेई ललित शर्मा के नाम भी चार्जशीट में दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा विशाल गर्ग, मनोज कुमार, हितेश दहिया, नरेंद्र पवार, आशीष सहरावत, शुभम और संदीप धनखड़ के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static