ट्रिपल मर्डर से दहला गुरुग्राम, CNG पंप के 3 कर्मियों को चाकुओं से गोदा, 3 दिनों में हो चुकी 5 हत्याएं

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 10:52 AM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार सुबह एक सीएनजी पंप पर तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। सीएनजी पंप के मैनेजर, ऑपरेटर और फिलर की अज्ञात हमलावरों ने चाकूओं से गोद गोद कर हत्या कर दी गई। बता दें कि गुरुग्राम में पिछले तीन दिनों में पांच हत्याएं हो चुकी है।

हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक घायल व्यक्ति भागता हुआ पास के पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां जा गिरा। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को घायल व्यक्ति की सूचना दी जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सीएनजी पंप के मैनेजर कैबिन में दो और लोगों की लाशें पड़ी है। एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस कमिशनर कला रामचंद्रन अपने आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में गुरुग्राम में ये तीसरी बड़ी वारदात है। शुक्रवार को गुरुग्राम के पटौदी इलाके में दो सगे भाइयों को दिनदहाड़े गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया था, शनिवार को बाबूपुर के सरपंच को घर में घुसकर गोलियां मारी गई और आज सुबह सीएनजी पंप के कर्मियों की हत्या कर दी गई। सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी गुरुग्राम पुलिस की मदद नहीं कर सकते क्योंकि इन हत्याओं से कुछ देर पहले ही कैमरे बंद हो गए। इसके साथ ही पुलिस अंदेशा लगा रही है कि ये हत्याएं या तो किसी जानकार ने अंजाम दिया है या फिर आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static