नशे की पूर्ति के लिए जिम ट्रेनर व टैटू मेकर बने लुटेरे, पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 04:41 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : जिले के लिए सिरदर्द बने तीन लूटेरों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल, आठ मोबाईल और दो चाकू बरामद किए हैं। एसपी अंबाला ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए ये लोग लूटने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपितों में एक जिम ट्रेनर व एक टैटू मेकर है।
नशे की पूर्ति के लिए एक जिम ट्रेनर व टैटू मेकर लूटेरे बन गए और लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया। इन लोगों ने अंबाला और पटियाला इलाके में लूटपाट शुरू कर दी। इनकी इसी गलती ने इन्हें पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया है। एसपी अंबाला ने बताया कि CIA 1 ने राजपुरा के रहने वाले रविन्द्र उर्फ रवि (टैटू मेकर), सत्ता (जिम ट्रेनर) और दविंदर को गिरफ्तार किया है। ये तीनों नशे की पूर्ति के लिए लोगों को हथियार दिखाकर लूटने का काम करते थे। इन तीनों ने अंबाला व पटियाला में कई वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने इनसे 2 चाकू, एक मोटरसाइकिल व लूटे गए 8 मोबाईल बरामद किए हैं। इन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)