अगर किसान आंदोलन कर रहे होते तो देश में भुखमरी के आसार होते: सीमा त्रिखा

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 06:18 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने किसान आंदोलन को लेकर तंज भरा बयान दिया है। उनका कहना है कि आंदोलन कोई किसान नहीं बल्कि किसानों के नाम पर कोई और ही कर रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल बहुत बड़ा इसलिए उन्होंने कृषि कानून वापस लिए हैं। त्रिखा ने कहा कि किसान अपनी जगह काम कर रहा है, अगर किसान सड़कों पर उतर आए तो देश में भुखमरी के आसार बन जाएंगे।

बता दें कि आज बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा की अगुवाई में विधायक निर्मल चौधरी कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल व शमशेर सिंह गोगी सोनीपत स्थित आईटीआई का दौरा करने पहुँचे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कोविड के चलते करीब दो साल से शिक्षण संस्थान बंद थे तो इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यही है कि 2 साल तक लॉकडाउन ही रहा, लेकिन 2 साल तक कितना इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ, यह भी देखना बहुत जरूरी था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static