हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता का निधन, कल सुबह 10 बजे कैथल में होगा अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 07:40 PM (IST)

कैथल (जयापल रसूलपुर) : हरियाणा हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरनाथ भगत की पत्नी कृष्ण कांता (91 वर्ष) का बुधवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 14 सितम्बर को सुबह 10 बजे कल्याण भूमि प्रताप गेट कैथल में किया जाएगा। संस्कार के बाद परिवार के सदस्य ढांड रोड मॉडल टाऊन कैथल स्थित निवास पर ही मिलेंगे।
कृष्ण कांता पिछले कुछ समय से बीमार थी और छोटे बेटे स्व. दीपक भगत के निवास पर रहती थी। परिवार के सदस्य उनकी घर पर ही सेवा कर रहे थे। पुत्र कैलाश भगत ने बताया कि हमने माता कृष्ण कांता का इलाज दिल्ली, जालंधर व चंडीगढ़ के कई अस्पतालों में करवाया था, लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से चिकित्सकों ने जवाब दे दिया था।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि कृष्ण कांता पिछले कुछ समय से बैड पर ही थी और चलने-फिरने में असमर्थ थी। परिवार के सदस्य घर पर ही कृष्ण कांता की सेवा कर रहे थे। कृष्ण कांता के निधन पर समाज सेवी, धार्मिक व राजनीति लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)