पंचकूला में महादरिंदगी, 22 वर्षीय युवती को चार दिन तक बंधक बनाकर 40 लोगों ने किया गैंगरेप(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 03:28 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंकूला में मोरनी इलाके में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने था, जहां एक युवती को बंधक बनाकर 40 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की उम्र 22 वर्ष है जो चंडीगढ़ की निवासी है। उसने बताया कि अारोपी उसे गेस्ट हाउस में नौकरी दिलवाने का लालच देकर लाया था और वहीं उसे बंधक बना लिया गया और उसके साथ 40 लोगों ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया।
 

पंचकूला महादरिंदगी मामले में महिला पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SIT का गठन

पीड़िता ने बताया कि अारोपी ने उसे नौकरी का झांसा दिया और गेस्ट हाउस लाकर बंधक बना लिया। उससे लगातार 40 लोगों ने गैंगरेप किया।इस दौरान युवती ने अपने पति को फोन करने की कौशिश की लेकिन गेस्ट हाउस के संचालक ने उससे फोन छीन लिया। चौथे दिन किसी तरह से पीड़िता अारोपियों के चंगुल से भागी और फोन पर पति को सारी जानकारी दी, जिसके बाद शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मुख्य अारोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static