हार्दिक के पिता बोले- बेटे के नाम पर बने गांव में इंडोर स्टेडियम, बास्केटबॉल का पोल गिरने से गई थी खिलाड़ी की जान

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:17 AM (IST)

रोहतक : हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम वीरवार को लाखनमाजरा पहुंचे थे और बॉस्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की। खेल मंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी। 

PunjabKesari

हार्दिक के पिता संदीप ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटना अब दोबारा नहीं होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हार्दिक के पिता ने गांव में स्टेडियम बनाने की मांग की। पीड़ित पिता ने कहा कि हमारे बेटे के नाम से गांव में इंडोर स्टेडियम बनवाया जाए जिससे हमारे गांव के बच्चों को अच्छी खेल सुविधाएं मिल सकें।  

बता दें कि गांव लखन माजरा का युवक हार्दिक बास्केटबॉल के पोल पर लटककर व्यायाम कर रहा था। इस दौरान बास्केटबॉल का पोल टूटकर युवक की छाती पर गिर गया। मैदान में प्रेक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ियों ने देखा तो उन्होंने तुरंत दौड़कर उसे उठा लिया। लेकिन पोल में वजन ज्यादा होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हार्दिक बास्केटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी था। इंडिया की टीम में उसका चयन हो चुका था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static