महिला दिवस से एक दिन पहले घर में छाई खुशी, NASA जाएगी हरियाणा की बेटी(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 06:10 PM (IST)

करनाल(केसी आर्या): हरियाणा के करनाल की बेटी हरिका का नासा अमेरिका में 15 दिन अध्ययन के लिए चयन हुआ। उसे आज ही नासा से इस बारे ई मेल आई है। इसकी सूचना मिलने के बाद घर में खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी गई। 

PunjabKesari, haryana

करनाल के सेक्टर 13 में रहने वाली हरिका के घर में शनिवार को घर में महिला दिवस से एक दिन पहले खुशी का माहौल बना हुआ है। दरअसल, हरिका अब नासा मेजाकर इंडिया को रिप्रजेंट करेगी, इसमें ज्ञान का आदान प्रदान होगा। बता दें कि जहां कल्पना चावला ने अध्यन किया था उसी नासा सेंटर में हरिका पढऩे के लिए जा रही है।  इसी खुशी में उसके टीचरों और दोस्तों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस मौके पर हरिका ने कहा कि  इस सलेक्शन से काफी खुश हैं, वहीं उनकी माता ने कहा कि वह उनके पीछे स्पॉट बनकर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज बहुत कुछ कर सकती हैं, उनकी बेटी भी उनके लिए प्रेरणा लेकर आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static