रोडवेज बस में तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने, उपद्रवियों पर पुलिस का 'भारी प्रहार'(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 01:39 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश कुमार): गुरुग्राम में फिल्म पद्मावत पर रोक लगाने के लिए उपद्रवियों ने सोहना के भोंडसी इलाके में तांडव मचाया।जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जब उपद्रवियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ कर उसे आग लगा दी थी और मुंह बांधे कुछ बदमाश चलती रोडवेज की बस पर लाठी डंडे बरसाकर उसके शीशे तोड़ रहे थे। इसे लेकर हरियाणा के एडीजीपी ला एंड ऑर्डर ने बीते दिन गुरुग्राम का दौरा कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया।
PunjabKesari
उसके बाद उन्होंने मीडिया के समक्ष अपना बयान जारी किया और कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे तरह से मुस्तेद है और जिन लोगो ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सूरज पाल अम्मू को 107/151 के मामले में गिरफ्तार कर जमानत नही दिए जाने व जेल में भेजे जाने पर एडीजीपी ने कहा कि ये अभी जाच का विषय है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे प्रदेश में हालात बिल्कुल ठीक है और पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static