CM को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं: अभय

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 08:49 AM (IST)

रोहतक: नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि एस.वाई.एल. को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2 माह बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत का समय नहीं ले पाए। इससे साफ है कि उनमें कोई कमी है, ऐसे में मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में अभय ने कहा कि उन्होंने कहा कि एस.वाई.एल. का फैसला संवैधानिक पीठ का है, इसलिए इस फैसले को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती और न ही एस.वाई.एल. के सम्बन्ध में कोई मामला पैंडिग है।

मुख्यमंत्री सरासर झूठ बोल रहे हैं। वे हर हाल में एस.वाई.एल. को खोदने के लिए जाएंगे। अभय ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे राष्ट्र का अपमान किया है। मुख्यमंत्री तुरंत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बर्खास्त कर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static