अब टोहाना की तर्ज पर अंबाला में बनेगी गौशाला

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 10:05 AM (IST)

अंबाला (जतिन यादव): अंबाला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए अम्बाला निगम टोहाना में बनाई गई गौशाला के तर्ज पर गौशाला बनाने पर विचार कर रहा है। निगम चाह रहा है कि अम्बाला में पशुओं को पकड़कर रखने की गौशाला की व्यवस्था इस प्रकार हो कि प्रशासन को इसके लिए ज्यादा लागत खर्च न करने पड़े। इस गौशाला से न.नि. प्रशासन समाजसेवी, गौ प्रेमियों व आम जनता को भी जोडऩे की कोशिश कर रहा है ताकि आवारा पशुओं से शहर को निजात मिलने के साथ-साथ गौशाला में रखे जाने वाले पशुओं के प्रति जनमानस का प्रेम भी बढ़े और वह अपनी दिनचर्या के साथ कुछ न कुछ समय गौशाला के पशुओं की सेवा भावना में बिताएं।

न.नि. अम्बाला के कमिश्नर ने टोहाना की गौशाला को देखने के बाद इसी प्रकार की गौशाला तैयार करने का मन बनाया है। डिस्ट्रिक्ट फतेहबाद के अंतर्गत आने वाले टोहाना में बहुत ही कम लागत से गौशाला को तैयार किया है। अम्बाला निगम भी इसी तर्ज पर गौशाला बनाने को लेकर तैयारी कर रहा है। दरअसल इस गौशाला में पशुओं की सुरक्षा के लिए कोई चारदीवारी नहीं होगी। गौशाला की सुरक्षा के लिए & तरफ 4 से 5 फुट गहरे गड्ढे खोदे जाएंगे, जिससे गौशाला में रहने वाले पशु बाहर नहीं निकल पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static