''मोदी देश से माफी मांगें, नहीं तो होगा आंदोलन''

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 03:35 PM (IST)

जींद: कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक कार्यालय प्रभारी रघुबीर भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खादी इंडिया द्वारा महात्मा गांधी के फोटो की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरखा चलाते हुए फोटो लगाने का विरोध जताया तथा प्रस्ताव पास किया कि नरेंद्र मोदी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है। देश को आजाद करवाने के लिए अनेक संघर्ष किए तथा भारत को गुलामी की बेडिय़ों से मुक्ति दिलाई इसलिए उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा मिला हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया। 

वह अपने आपको महात्मा गांधी से अधिक उच्च कोटि का साबित करने पर लगे हुए हैं, यह भारत की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान है। बैठक को रामकरण दास मंगला, बनारसी दास वर्मा, धर्मपाल प्रधान, बिमला सिवाच, धर्मबीर जैजैवंती, जितेंद्र कौशिक, राजेश अंबरसर, रोहित दलाल, जोगेंद्र बेलरखां, उर्मिला शर्मा, बिमला सिवाच, गायत्री देवी, भीष्म वशिष्ठ, ईश्वर दत्त कौशिक, बलजीत सिंगरोहा, बलराज श्योराण ने भी विचार रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static